‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ विद्यालय में ‘श्रीनिवास रामानुजन’ की 136 वीं. जयंती मनाई गई
"अपना व्यवहार हमेशा गणित के शून्य की तरह रखें, जो स्वयं कोई कीमत नहीं रखता लेकिन दूसरों के साथ जुड़ने पर उसकी कीमत बढ़ा देता है
जमशेदपुर। भारत के महान गणितज्ञ ‘श्रीनिवास रामानुजन’ के 136 वीं. जयंती के अवसर पर आज दिनांक – 22/12/2023, शुक्रवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ में ‘गणित प्रदर्शनी एवं बाल मेला’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र कुमार पांडेय ( ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड विनर ), विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला मंडल, सचिव श्री अरविंद पाण्डेय, विद्यालय संरक्षक श्री मनोज लाकड़ा एवं प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय , अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती ममता श्रीवास्तव एवं समिति सदस्य श्री ऋषिकांत प्रसाद ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलन कर किया। प्रधानाचार्य ने आगत अतिथियों का परिचय करवाया। आचार्य अरुण जी ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस प्रदर्शनी में भैया बहनों के उत्साह परिश्रम की झलक साफ दिखाई दे रही थी। गणित के सुंदर एवं आकर्षक मॉडल भैया बहनों ने प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि ने भैया बहनों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा…
“गणित बताता है सभी समस्याओं का हल…”
अनुशासन सभी विद्यार्थी के लिए अति आवश्यक है, उन्हें अपने जीवन में हर कार्य को अनुशासन के साथ करना चाहिए। प्रदर्शनी में कक्षा अरुण से दशम तक के भैया/बहनों ने कुल 20 से अधिक मॉडल प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी को देखने के लिए सभी भैया/बहनों के अभिभावक भी आमंत्रित किए गए थे। सभी अतिथियों ने इस कार्य की अत्यधिक सराहना की। बाल मेला में विद्यालय के भैया/बहनों के द्वारा 40 से अधिक व्यंजन स्टॉल लगाए गए। अभिभावक एवं भैया/बहनों ने विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठाया। धन्यवाद ज्ञापन शिव शंकर आचार्य जी के द्वारा किया गया। विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी जी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपूर्ण हुआ।