FeaturedJamshedpurJharkhandNational

प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ विद्यालय में ‘विजय दिवस’ हर्षोल्लास से मनाया गया

जमशेदपुर। शनिवार को प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में ‘विजय दिवस’ मनाया गया।16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था , उसी विजय के उपलक्ष्य में आज के दिन ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री शिवशंकर सिंह (समाजसेवी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संपर्क प्रमुख, “कोशिश एक मुस्कान” संस्था के संचालक), विशिष्ट अतिथि श्री राजीव कुमार सिंह ( रिटायर्ड सैनिक भारतीय वायु सेना 2006 में ), हवलदार सत्य प्रकाश ( रिटायर्ड सैनिक भारतीय वायु सेना 2017), विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला मंडल एवं प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य जी ने अतिथियों का परिचय करवाया। विद्यालय की बहनों द्वारा स्वागत गीत ,देशभक्ति गीत ,आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के आचार्य शिव शंकर जी ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं 16 दिसंबर 1971 के स्वर्णिम विजय के मुख्य बातों से सभी को अवगत करवाया। विशिष्ट अतिथि राजीव जी ने भैया बहनों को जीवन में मेहनत लगन निष्ठा एवं समय पालन को महत्व देने की प्रेरणा दी एवं कहा कि जीवन में सफलता मेहनत लगन निष्ठा के द्वारा ही प्राप्त होती है। मुख्य अतिथि शिव शंकर सिंह ने सभी वीर शहीदों को नमन किया एवं कहा कि जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है ,उन सभी वीर योद्धाओं को नमन है एवं हमें भी अपने जीवन में देश की रक्षा के लिए अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य देना चाहिए।धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय अध्यक्ष भोला मंडल जी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम सभी आचार्यों के सहयोग से लीना दीदी के प्रमुखता में संपन्न हुई। कार्यक्रम का निर्देशन आचार्य अंजय कुमार मोदी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित रहे ।मनोरंजक , मनमोहक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button