FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रगतिसरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,बिरसानगर में वार्षिक परीक्षा फल की घोषणा हुई

जमशेदपुर । विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री भोला मंडल, सचिव श्री वी.जयशंकर एवं प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। प्रधानाचार्य ने अतिथियों परिचय कराया एवं वार्षिक परीक्षा फल के औचित्य पर प्रकाश डाला। विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले भैया/बहनों को भी सम्मानित किया गया। इस परीक्षा फल कार्यक्रम में ‘कक्षा नन्ही दुनिया से कक्षा नवम’ तक के भैया बहनों एवं उनके अभिभावक उपस्थित होकर अपने परीक्षा फल एवं पुरस्कार को प्राप्त किया। नन्ही दुनिया में प्रथम स्थान अंजली शर्मा, द्वितीय संगीता सिंह एवं तृतीय कौशल सिंह, कक्षा अरुण में प्रथम रितिका महतो ,द्वितीय शुभम गोराई एवं तृतीय स्थान सोम मोदक कक्षा उदय प्रथम स्थान प्रिया पंडित, द्वितीय स्थान पीहू राज शर्मा एवं प्रिया कुमारी और तृतीय स्थान मनीषा महतो, कक्षा प्रथम ‘अ’ प्रथम जीत गोराई, द्वितीय स्थान सुप्रिया पंडित एवं तृतीय बसंती महतो, प्रथम ‘ब’ में प्रथम आनंद लाल, द्वितीय संजना शर्मा, तृतीय शिव शंकर कुमार, कक्षा द्वितीय’ अ’ में प्रथम स्थान शिवम गोराई, द्वितीय गणेश कर्मकार एवं तृतीय प्रेम गोराई, कक्षा द्वितीय ‘ब’ में प्रथम स्थान वरुण गोराई, द्वितीय कोमल महतो एवं तृतीय रूणा कुमारी, कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान अपूर्वा माहतो, द्वितीय परमजीत कुमार एवं तृतीय सुचित्रा मंडल, कक्षा चतुर्थ ‘अ’ में प्रथम स्थान अनुपम नाग, द्वितीय सौरभ कुमार गुप्ता एवं तृतीय स्थान उमेश गोराई, कक्षा चतुर्थ ‘ब’ में प्रथम रिषा डे ,द्वितीय अरूप प्रमाणिक एवं तृतीय शिबू गोराई, कक्षा पंचम में प्रथम स्थान आदित्य पंडित, द्वितीय सीमा गुई, तृतीय दीक्षा कुमारी, कक्षा षष्ठ मे प्रथम स्थान शौर्य सिंह, द्वितीय प्रिथीश भादुड़ी एवं तृतीय गौरव कुमार, कक्षा सप्तम में प्रथम स्थान सागर पाल, द्वितीय स्थान सुमन दास एवं तृतीय संयुक्ता डे, कक्षा अष्टम प्रथम स्थान आशा महतो, द्वितीय स्थान पूजा गोराई एवं तृतीय नंदनी कुमारी एवं कक्षा नवम में प्रथम स्थान काजल कुमारी, द्वितीय पूजा गोराई एवं तृतीय सौरभ गोराई ने प्राप्त किया। सर्वाधिक प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले भैया बहनों को भी सम्मानित किया गया शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले भैया/बहनों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वाटिका खंड में सर्वाधिक प्रतिशत अंक कक्षा उदय की बहन प्रिया पंडित ने प्राप्त किया, शिशु मंदिर खंड में कक्षा चतुर्थ के भैया अनुपम नाग एवं विद्या मंदिर खंड में भैया सागर पाल ने प्राप्त किया। शत-प्रतिशत उपस्थिति कक्षा अष्टम की बहन आशा महतो ,पूजा गोराई एवं कक्षा पंचम की बहन सीमा गोराई को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय के अध्यक्ष महोदय एवं सचिव महोदय ने भैया/बहनों को अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए बधाई दी एवं जीवन में सदा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी ।धन्यवाद ज्ञापन नीरजा दीदी ने किया ।शांति मंत्र के द्वारा वार्षिक परीक्षा फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से अंजय कुमार मोदी ,अरुण कुमार बंसल एवं रिंकू दीदी जी के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button