प्रखंड घाटशिला के सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला मेडिकल टीम के साथ MDA की बीएलबीसी बैठक
आज प्रखंड घाटशिला के सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला श्री कुमार एस अभिनव की अध्यक्षता में सभी मेडिकल टीम के साथ MDA की बीएलबीसी बैठक की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान 4 दिवसीय फलेरिया कार्यक्रम के तहत 100% लक्ष्य की प्राप्ति हेतु 3 दिन केंद्र पर दवाइया एवम 1 दिन का घर घर जाकर दवाइया दिया जाना है।
इसके लिए सभी सहिया द्वारा पूर्व ही परिवार की सूची बना ली जाए एवम सभी सहिया को पूर्व ही प्रशिक्षण दिया जाना है।
साथ ही सभी आगनवाड़ी सेविका को भी स्वास्थ्य सहिया के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उनको यथासंभव सहायता करने का निर्देश दिया गया।
तदोपरांत covid के टीकाकरण को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए एवम moic को पंचायत वार covid के सेकंड डोज के लंबित टीकाकरण की सूची तैयार करने के साथ साथ जिला से जिस तिथि को वैक्सीन प्राप्त हो रही इसको देखते हुए माइक्रोप्लान भी तैयार कर लिये जाने एवम सेकंड डोज के टीकाकरण हेतु एक अपॉइंटमेंट हेल्पलाइन नंबर जारी करने जहां घाटशिलावासियो द्वारा कॉल कर covaxin के सेकंड डोज हेतु निबंधन कराया जा सके,इसके लिए moic को निदेसित किया गया , साथ ही मोबाइल यूनिट द्वारा अति सुदूर क्षेत्र जो की स्थाई वैक्सिनेशन केंद्र की पहुंच से काफी दूर है वहां पर फोकस किए जाने हेतु सुझाव दीया गया।
इस दौरान प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी श्री शंकर टुडू ,बीपीएम मयंक सिंह, सीएचसी दुलाल हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।