FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रकृति श्रोत से जनहित एवं राहगीरों के लिए बनेगा प्याउ झरने के पानी से

जमशेदपुर । मुसाबनी प्रखंड के माटीगोड़ा पंचायत के राजस्व ग्राम कुलामाड़ा के टोला पोण्डाकोचा को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा दूसरे चरण मे लिए गोद में अब विकास की काम तेजी से होना शुरू हो गया है। विकास के पहले चरण में पेयजल को लेकर काम शुरू कर दी गई है। इस क्रम में आज दिनांक 24.02.2023 को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता श्री सुनील कुमार दत्त , जिला समन्वय श्री अमन कुमार, प्रखंड सोशल मोबिलाईजर श्री छोटराई हांसदा, पंचायत सचिव श्री कानु राम हांसदा द्वारा जग झरना नामक झरना के पास पहुंचे और उक्त झरने के पानी को जनहित एवं राहगीरों के लिए प्याउ बनाने की योजना बनाई गई। इसके तहत सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि उक्त झरने के पानी को उसी स्थल में साफ-सफाई और आधुनिक तरीके से काम करके उचीत व्यवस्था किया जाएगा तथा गांव तक पानी पहुंचाने के लिए पाईप-लाईन की व्यवस्था कराई जाएगी। वही अद्योहस्ताक्षरी द्वारा बताया गया कि राहगीरों को बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था कराई जाएगी। उक्त सभी का प्राक्कलन बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया और जल्द से जल्द काम शुरू करने को कहा गया।

प्राचीनकाल से बहती आ रही है झरने का पानी

ग्रामीण द्वारा बताया गया कि प्राचीनकाल से यहां झरने का पानी आ रही है तथा इनका नाम जग झरना दिया गया है। इसके पीछे एक कहानी बताया जाता है कि उक्त झरने के उपर लगा चट्टान के अन्दर देवता मछली रहती है और हम सभी ग्रामीण इसकी पूजा करते आ रहे है। उक्त चट्टान के उपर और एक बड़ा चट्टान है जहां स्वर्ण मछली रहती है जो इसकी मां है। उनके द्वारा ही यहां हम सबको पानी की कमी नहीं होती है। इस झरने का पानी कभी नहीं सुखती है। उक्त स्थल को आधुनिक तरीके से करने के लिए जब सहायक अभियंता द्वारा चट्टान को हटाने की बात कही तो ग्रामीणों ने तत्काल मना कर दिया गया। जबकि पानी का नमुना रखा गया ताकि इसकी गुणवक्ता की जांच कराई जा सके।

पोण्डाकोचा में पेयजल के बाद स्वास्थ्य, शिक्षा होगी प्राथामिकता

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पोण्डाकोचा सबर बस्ती में पहली प्रथामिकता के आधार पर पेयजल में काम शुरू होना है इसके अतिरिक्त दो सबर बच्चों का नाम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में दाखिल करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया। तथा बेहतर शिक्षा के लिए राधिका सबर द्वारा जिम्मेवारी उठा रही है। तथा समय-समय पर बच्चों को पाठ- समाग्री उपलब्ध कराया जा रही है।

Related Articles

Back to top button