FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रकाशोत्सव को समर्पित प्रभात फेरी में शामिल हुए बच्चे, बुजुर्ग व महिलायें

जमशेदपुर। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभायी। गुरुवार को सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित पाँच दिवसीय प्रभातफेरी में गुरु महाराज के सम्मान में शब्द-कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं ने अहले सुबह गली-गली से गुजरकर वातावरण को पवित्र किया।
साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि, सिख नौजवान सभा साकची, सिख स्त्री सत्संग सभा साकची, सुखमणि साहिब कीर्तन जत्था तथा समूह संगत के सहयोग से प्रभातफेरी का आगाज गुरुवार को हुआ जो की 7 नवंबर तक जारी रहेगा।
आज प्रभात फेरी साकची गुरु नानक नगर ए, बी और सी जोन होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब साकची में आकर संपन्न हुई। इस दौरान कई घरों में संगत ने अपने घर पर प्रभातफेरी का ठहराव कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह के नेतृत्व में महासचिव परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह गांधी, मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह छीते, उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह, नौजवान सभा के प्रधान मनमीत सिंह, नौजवान सभा के सलाहकार प्रितपाल सिंह सिख स्त्री सत्संग सभा की बीबी मनजीत कौर व बीबी कमलजीत कौर आदि शामिल होकर प्रभातफेरी को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button