JamshedpurJharkhand

भारत का अमृत महोत्सव के तहत जिले में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलेगा पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरिच कार्यक्रम ।

मनप्रीत कौर
जमशेदपुर; जमशेदपुर के न्यायिक पदाधिकारियों , पैनल लॉयर, लॉ स्टूडेंट्स व पीएलवी ने निकाली प्रभात फेरी , लोगों को कानून के प्रति किया जागरूक। झालसा रांची के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष माननीय श्री नलीन कुमार की अध्यक्षता में गांधी जयंती के अवसर पर आजादी के 75वें अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान जमशेदपुर नया कोर्ट परिसर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती को सेलिब्रेट करते हुए सुबह 7 बजे से प्रभात फेरी निकाली गयी जिसमें न्यायायिक पदाधिकारी , पैनल अधिवक्ता , पारा लीगल वोलेंटियर्स व लॉ स्टूडेंट शामिल हुए। यह प्रभात फेरी व्यवहार न्यायालय परिसर से निकल कर एमजीएम रोड ,छाया नगर , होमपाइप होते हुए पुनः न्यायालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इसके अलावा आम लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मानयीय श्री नलीन कुमार ने न्यायालय परिसर से दो जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रबाना किया । दोनों जागरूकता वैन में एक धालभूम अनुमंडल एवं दूसरा घाटशिला अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करेगी । इस अभियान के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में पैनल अधिवक्ता , पीएलवी व लॉ स्टूडेंट द्वारा नालसा एवं झालसा के स्कीमो व विभिन्न तरह के कानून जैसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग, बाल विवाह, घरेलू हिंसा , मुफ्त कानूनी सहायता सहित अन्य जानकारी लोगों को दी गई। साथ ही जागरूकता से संबंधित पेपलेट का वितरण भी किया गया। वहीं पंचायत व गावों में डोर टु डोर जाकर ग्रामीणों को विधिक जानकारी दी गयी और उनके समस्याएं सुनी गयी ।

14 नवंबर तक दो जागरूकता रथ जिले का करेगा भ्रमण , 20 टीमे गठित की गयी

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री नलीन कुमार ने आज दो जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , जो आज से आगामी 14 नवम्बर तक पूरे जिले का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा । एक जागरूकता रथ धालभूम अनुमंडल एवं दूसरा घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करेगा । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोग जो सरकार की कानूनी एवं लाभकारी योजनाओं से वंचित हैं, वैसे लोगों को योजनाओं का लाभ प्रदान करना है । इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूम एवं घाटशिला अनुमंडल में 20 टीमे गठित की गयी हैं, जो जिले के हर पंचायत व कस्बो में जाकर लोगों के बीच विधिक सेवाएं एवं जागरूकता अभियान चलायेंगी । इस कार्य में डालसा के पारा लिगल वोलेंटियर्स एवं पैनल लॉयर के अलावे लॉ कॉलेज के छात्रों का भी सहयोग लिया जा रहा है । जागरूकता अभियान के दौरान जरूरतमंदो को चिन्हित कर मौके पर ही उनसे आवेदन लिए जाएंगे तथा उनका समाधान किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button