FeaturedUttar pradesh
पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा हादसे मे मारे गए थे गजाधरपुर के तीनो युवक
नेहा तिवारी
प्रयागराज। कोर्ट के बेलन नदी के पुल पर सोमवार की रात आकाश। विकाश, और संतोष सडक हादसे मे मारे गए थे। वुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे इस बात का खुलासा हुआ है। बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है। तीनो का अंतिम संस्कार दारागंज मे पुलिस सुरक्षा मे किया गया। इस दौरान घर वाले रोते बिलखते रहे। घर वाले और ग्रामीणो ने तीन हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया था। कोराव के गजाधरपुर गांव निवासी पप्पू केशरी के दो बेटे आकाश केशरी, विकाश केशरी अपने पडोसी संतोष पुत्र किधर आदिवासी के साथ सोमवार को मध्य प्रदेश हनुमान बाजार मे व्यवसायी से धान का पैसा लेने गये थे। देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में तीनो के शव बेलन नदी के पुल पर मिला तो परिजन स्तब्ध रह गए। तीन के शरीर पर चोटो के निशान थे।