पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ, 3 अप्रैल तक चलेगा, रैली निकालकर मोटे अनाज की महत्ता बताई
जमशेदपुर। बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा 2023 अंतर्गत समाज कल्याण एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से गोलमुरी-सह-जुलाई प्रखंड में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गोलमुरी सह जुगसलाई, महिला पर्यवेक्षिका पुतुल सिंह एवं सुशीला देवी आंगनबाड़ी सेविका, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाएं, तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत संचालित क्लब की किशोरियां, मानसी मित्र, जेएसएलपीएस की महिला संगठन शामिल हुई । प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों में पोषक आहार को अपने भोजन में शामिल करने की अपील की गई। इस दौरान नारों और तख्तियों के माध्यम से लोगों को मोटा अनाज के उपयोग को लेकर प्रोत्साहित किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नेहा संजना खलखो ने बताया कि मोटा अनाज में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीज, फास्फोरस, पोटैशियम और विटामिन बी कांप्लेक्स जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं जो बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये बेहतर है। इसके साथ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध साग सब्जियों में भी काफी पोषक तत्व होते हैं, पूरे पखवाड़ा में इसको लेकर जागरूक किया जा रहा ।