पोटका हेसलबिल उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य एवं अधिकार विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित
जमशेदपुर। सामाजिक संस्था युवा एवं क्रिया संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम मेरा शरीर मेरा अधिकार के तहत पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड , हेसलबिल पंचायत के उच्च विद्यालय जहातु मे यौन प्रजनन स्वास्थ्य एवं अधिकार के मुद्दे पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एक्शन प्रोजेक्ट की किशोरियों ने अच्छे स्पर्श एव बुरे स्पर्श पर जानकारी दी और सब से सवाल जवाब किए जिसमें किशोर और किशोरियों ने बहुत अच्छे से प्रतिभाग किया और हर सवाल का क्यों और कैसे के साथ जवाब दिया जैसे एक सवाल पूछा गया था कि आप अपने आसपास हो रहे बाल विवाह को रोकने के लिए महिलाओं और किशोरों के साथ हो रहे हिंसा को रोकने के लिए क्या करेंगे और कैसे करेंगे जिस पर सब ने अपनी अपनी बात रखी कि हम परिवार में बात करेंगे ,शिक्षकों की मदद लेंगे , दोस्तों की मदद लेंगे, पुलिस या चाइल्डलाइन को बताएंगे । छात्रों के बीच में यह समझ बनी कि उनके क्या क्या अधिकार है और कैसे उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं उन्होंने कहा कि चुप्पी तोड़ेंगे और अपनी बातों को खुलकर सामने रखेंगे । आई एम बी की ट्रेनर ज्योति ने पोक्सो एक्ट के बारे में भी जानकारी दी कि कैसे या कानून बच्चों के लिए काम करता है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों पर किशोर किशोरियों के साथ इस उम्र में बात करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि ऐसी जानकारियां स्कूल के स्तर पर नहीं दी जाती है जिस कारण से सामाजिक नियमों के दबाव के कारण उनका जीवन प्रभावित होने लगता है और लड़कियां निर्णय ही नहीं ले पाती है अपने जीवन के प्रति । पर आज वे जान रही है कि खेल, शिक्षा, चयन ,सहमति, फैसला लेना घूमना और संसाधनों तक पहुंचना भी उनका अधिकार है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा के सभी सदस्यों ने सहयोग किया ।