FeaturedJamshedpurJharkhand

पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन।

जमशेदपुर;श्री श्री सर्वजनिक गणेश पूजा कमेटी यंग वॉइस क्लब बाघमारा के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित हुए उन्होंने कहां क्षेत्र में किसी भी प्रकार का असुविधा हो तो वह आकर मुझ से सीधा संपर्क कर सकते हैं और मैं अपने आम जनों के लिए 24 घंटा तत्पर रहूंगा वही मौके पर राजा कालिंदी ने भी कहा की गणपति बप्पा की पूजा कर समस्त देश को करोना से मुक्त करने का आशीर्वाद मांगे वही वरिष्ठ अतिथि समाजसेवी श्री राजा कालिंदी ग्राम प्रधान जय राम मुरमू राखल दास नंद लाल दास गुसाई दास विजय कालिंदी उदय दास गोपाल चंद्र कालिंदी संतोष दास लखन दास आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button