FeaturedJamshedpurJharkhand

पोटका में हो रही राशन वितरण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने डीसी को मांग पत्र सौपा

जमशेदपुर। पोटका प्रखंड मैं राशन वितरण को लेकर हो रही अनियमिताओं के विरोध में ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और उपायुक्त को मांग पत्र सोपा।

उपायुक्त कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई महीनो से पोटका प्रखंड में राशन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रदीप कुमार दाता के द्वारा राशन वितरण में घोटाला किया जा रहा था, जिसकी शिकायत प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को करने से प्रदीप कुमार दाता को सस्पेंड कर दिया गया। उसकी जगह महिला समूह के द्वारा ग्रामीणों को राशन वितरण किया जा रहा था, मगर स्थिति वही है महिला समूह के द्वारा भी पिछले दो महीने से 700 से अधिक राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जा रहा है। वही इस संबंध में जानकारी देते हुए पोटका प्रखंड की मुखिया एवं 20 सूत्री सदस्य का कहना है कि क्षेत्र के गरीब ग्रामीण सरकारी राशन पर ही निर्भर है। ऐसे में राशन वितरण में हो रही अनियमिताओं की वजह से गरीबों के घर में चूल्हा तक नहीं चल रहा है। ऐसे में हम उपायुक्त से राशन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए गरीबों तक राशन पहुंचने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button