FeaturedJamshedpurJharkhand

सोनी इंडिया ने की नए कॉम्पैक्ट बीमफॉर्मिंग शॉटगन माइक्रोफ़ोन ईसीएम-बी10 पेश

जमशेदपुर/रांची: सोनी इंडिया ने आज एक नया बीमफॉर्मिंग शॉटगन माइक्रोफ़ोन, ईसीएम-बी10 मार्केट में पेश किया है। यह नया माइक्रोफ़ोन सोनी की इंडस्ट्री में अग्रणी शार्प डायरेक्टिविटी और डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग के साथ आता है, जिसे ईसीएम-बी1एम के लिए जाना जाता है, जो उल्लेखनीय रूप से कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में है।
नया थ्री-इन-वन सुपर-डायरेक्शनल माइक्रोफ़ोन
ईसीएम-बी10 माइक्रोफ़ोन बीमफॉर्मिंग तकनीक का इस्तेमाल करके चार हाई परफारमेंस वाले माइक्रोफ़ोन कैप्सूल द्वारा कलेक्ट किए गए साउंड पर डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग करता है। यह यूजर को ऐसे ऑडियो कस्टमाइज करने में सक्षम बनाता है जिससे अलग-अलग दिशाओं से माइक्रोफ़ोन की सेंसेटिविटी को बढ़ाकर ऑडियो रिकॉर्ड होता है। माइक्रोफ़ोन एक ही प्रोडक्ट में तीन प्रकार की डायरेक्शन प्रदान करता है, जिससे यूजर आसानी से सुपर-डायरेक्शनल, यूनिडायरेक्शनल और ऑम्निडायरेक्शनल के बीच स्विच कर सकता है। ईसीएम-बी10 पूरे सभी सोनी सेंटर्स, अल्फा फ्लैगशिप स्टोर्स, सोनी पोर्टल, अमेजन और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर से उपलब्ध। इसकी कीमत 19,290 रूपये है।

Related Articles

Back to top button