FeaturedJamshedpurJharkhand

पोटका प्रखंड के 401 मतदान केंद्रों में 24 मई को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में मतदान सम्पन्न कराने को ले पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

जमशेदपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पोटका प्रखंड के 401 मतदान केंद्रों में आगामी 24 मई को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में मतदान सम्पन्न कराने को लेकर रविवार को पोटका मुख्यालय में सेक्टर एवं क्लस्टर के पदाधिकारियों की बैठक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में मतदान के आयोजन को अंतिम रूप दिया गया. बैठक के उपरांत अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया कि आज सोमवार को पोटका एवं कोवाली थाना क्षेत्र के 21 क्लस्टरों में मतदान कर्मी पहुंच जाएंगे इन क्लस्टरों में पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो एवं सभी मतदान केंद्रों में समय से पहुंच जाए इसकी जिम्मेदारी तैनात पदाधिकारियों की है. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन प्रत्येक दो दो घँटे में पूर्ण रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देने की जिम्मेदारी भी सेक्टर एवं क्लस्टर पदाधिकारी की होगी सभी अपने कार्य का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक समय पर उपस्थित होकर करे.उन्होंने कहा कि चुनाव में अगर किसी भी बूथ में कोई गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता है तो अविलंब इसकी सूचना कंट्रोल रूम एवं वरीय अधिकारियों को दे.बैठक में बीडीओ निखिल कक्षप, डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद,पोटका थाना प्रभारी रविन्द्र मुंडा,कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास,बीपीआरओ अख्तर हुसैन,बीईईओ अनिता सिन्हा,तजिंदर कौर,सीआई नवीन पूर्ति,बीएओ जगदीश प्रसाद समेत सभी क्लस्टर एवं सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button