FeaturedJamshedpurJharkhand
पोटका के जहातु में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवतियों को किया गया जागरूक
जमशेदपुर । सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फ़ॉर वोलंटरी एक्शन (युवा) की ओर हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज ” मुझे नही मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो” 16 दिवसीय अभियान के तहत प्रखंड पोटका के जहातू उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया, जिसका उद्देश्य था लड़कियां अपने अधिकारों को जाने और लड़कियों,महिलाओं विकलांग लड़कियों के साथ हो रहे भेदभाव को पहचाने एवं उनके साथ हो रही हिंसा को पहचाने । नुक्कड़ नाटक की टीम ने जल्द विवाह, डायन प्रथा को लेकर अंधविश्वास, विकलांग लड़कियों के साथ भेदभाव पर नाटक प्रस्तुत किया, जिसके माध्यम से यह संदेश दिया कि किस तरह से विकलांग लड़कियों को अवसर नहीं मिलता है वे घर पर ही चुप रह जाती है और अपनी पहचान नहीं बना पाती है। युवा के सभी सदस्यों ने इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया।