FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पूर्व सैनिक समाज कल्याण संघ ने केंद्रीय कार्यालय भाटिया बस्ती आदित्यपुर में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया

जमशेदपुर।
७५वा गणतंत्र दिवस और केंद्रीय कार्यालय भाटिया बस्ती आदित्यपुर में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष कर्नल आरपी सिंह झंडा तोलन किया।. गणतंत्र दिवस समारोह में सैनिकों के पराक्रम, उनके हौसले, और देश के प्रति उनकी कुर्बानी के ऊपर परिचर्चा की गई।एवम पिछले कुछ महीने में उनके द्वारा की गई प्रशंसनीय कार्यों का विश्लेषण हुआ और उसे अपने नागरिकों तक पहुंचाने की कोशिश करने का निर्णय लिया गया । सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित की गईं । देश के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और जिन सैन्य जवानों ने देश की सुरक्षा करते हुए शरहदो पर तैनाती के दौरान अपने जान की निछावर कर दी उनके लिए २ मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई । झंडात्तोलन के साथ राष्ट्र गान हुआ । देश में चल रहे वर्तमान स्थितियों, शरहद पर चल रहे आतंकवाद , उपयुक्त सुरक्षा और उसमें सैनिकों, पूर्व सैनिकों द्वारा देश के विकास हित कार्यों में सकारत्मक योगदान की चर्चा की गई।। पूर्व सैनिक अपने अनुभव एक दूसरे के साथ साझा किए ।तत्पश्चा मिठाई वितरण कर समारोह की समाप्ति की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्नल आरपी सिंह के साथ-साथ शैलेश, रामजी सिंह सुरेंद्र यादव, जेपी सिंह, अजय कुमार, वीरेंद्र सिंह बीरबल सिंह जेपी सिंह योगेंद्र सिंह डीके गोस्वामी, सुखदेव प्रसाद मुक्तिनाथ पांडेय राजेश ठाकुर ब्रह्मेश्वर राम, सिडी कुमार सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button