पूर्व सांसद पप्पू यादव के गांव खुर्दा में आयोजित मेले में शामिल होकर भावुक हुए दीपक दिलदार
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के गांव में आयोजित खुर्दा मेले में दीपक दिलदार ने चार चांद लगा दिए। मेले में लोगों ने उन्हें खूब प्यार और आशीर्वाद दिया, जिसको लेकर दीपक दिलदार बेहद भावुक नजर आए। मेले में शामिल होने के बाद दीपक ने सबसे पहले पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का आभार जताया और कहा कि मधेपुरा के ग्राम खुर्दा में जबरदस्त कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि खुर्दा मेला के दौरान पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से भी आत्मीय मुलाकात हुई। आज तक उनके बारे में बहुत सुना था। चाहे वो कोरोना या बाढ़ में लोगों की सेवा की बात हो या अन्य कोई परोपकार की। मगर कल उनसे मुलाकात का अवसर भी मिला। वे बेहद सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी हैं। उनके जैसा नेता हमने आज तक नहीं देखा था। उनका हमें आशीर्वाद मिला। इसके लिए हम उनका भी दिल से आभार व्यक्त करते हैं।