पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार पहुंचे मजदूर नेता संजीव श्रीवास्तव के आवास, हुआ जोरदार स्वागत
जमशेदपुर। को कांग्रेस राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य वाह सिक्किम त्रिपुरा व नागालैंड के प्रभारी जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार सीदगोड़ा स्थित इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव के आवास पहुंचे l जहां अपने साथियों के साथ मजदूर नेता संजीव श्रीवास्तव ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान पार्टी के संगठन संबंधी मुद्दों व बूथ प्रबंधन के ऊपर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई ,ताकि आने वाले दिनों में किस तरह से पार्टी के सांगठनिक ढांचे को मजबूती प्रदान की जा सके l
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ अजय कुमार ने कहा आप सभी पार्टी की रीढ़ है l आप मजबूत होंगे , तभी पार्टी मजबूत होगा l इसलिए क्षेत्र में जाएं और आम जनता की समस्याओं को उठाएं और इस दरमियान अगर किसी भी तरह की आवश्यकता हो तो सहयोग के लिए मुझे जरूर बताएं l जमशेदपुर और पूर्वी सिंहभूम के लोगों की समस्याओं को समाधान हेतु मैं कृत संकल्पित हूं l
उन्होंने मजदूर नेता संजीव श्रीवास्तव की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता से आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर पार्टी को और मजबूती मिलेगी l
इस मौके पर मुख्य रूप से इंटक नेता परविंदर सिंह श्रीनाथ मुखी अमृत झा धर्मेंद्र तिवारी पुनीत श्रीवास्तव अखिलेश मुखी अरुण श्रीवास्तव अमित दोसाज अमित प्रसाद रंजन मुखी शंकर मुखी विजय प्रकाश पाठक विवेक ठाकुर धीरज शर्मा विजय दे विनोद सिंह अमन गुप्ता जयप्रकाश शर्मा काला कांत महतो विशु दास गणेश राव अमरिंदर सिंह संदीप सिंह संजय हरिपाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे l
कार्यक्रम के उपरांत डॉक्टर अजय ने मजदूर नेता संजीव श्रीवास्तव के आवास पर चाय पी एवं परिवार के सदस्यों से मुलाकात किया।