पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार के जमशेदपुर आगमन पर जोरदार स्वागत : धर्मेन्द्र सोनकर
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210824-WA0047-780x470.jpg)
जमशेदपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों (नागालैंड सिक्किम त्रिपुरा) के कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने पर एवम लोहनगरी आगमन पर कांग्रेस कोल्हान ओबीसी प्रभारी धमेंद्र सोनकर के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया ।
डोबो पुल सोनारी के समीप डॉक्टर अजय कुमार के पहुंचते ही बाइक रैली एवम आतिशबाजीयो के साथ कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ, हाथों में पोस्टर ,बैनर लिए ऊर्जावान नारों के साथ धर्मेंद्र सोनकर ने सैकड़ों की संख्या में स्वागत किया, जहां अजय कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधन कर मनोबल बढ़ाया । कोंग्रेस के कार्यकर्ताओ में एक अजीब सा सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिला।
झारखंड का राज कुमार ,अजय कुमार ,अजय कुमार के नारो से रैली आगे की और प्रस्थान कर गया।
इस कार्यकर्म में अरुण यादव, अभिजीत सिंह, राकेश साहू, राहुल गोस्वामी, जो साईं बॉडी, सनातन भगत, अमित दुबे, गुलाब गद्दी, जीतू सिंह, करण सोनकर, बिट्टू जायसवाल, सौरभ गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, हेमंत राव, हर्षित कश्यप, राकेश मंडल, चंदन प्रसाद, विक्की सोनकर, टीपू सुल्तान, लाडला खान, मुकेश प्रसाद, अविनाश कुमार झा, सनी सोनकर, अर्जुन सोनकर, सौरभ गुप्ता, सुरेश महतो, विशाल सिंह, बलराम हेंब्रम, हरविंदर सिंह, रोहित गुप्ता, रितिक, हैदर गद्दी, सौरव गद्दी, शादाब खान एवम अन्य साथीगण उपस्थित हुए।