पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमला के खिलाफ उलीडीह में भाजपा नेताओं ने हेमंत सोरेन का पुतला फूंका

जमशेदपुर। मनोहरपुर के पूर्व विधायक श्री गुरु चरण नायक एवं उनके अंग रक्षकों के ऊपर हुए आतंकी हमलों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी उलीडीह मंडल के द्वारा डिमना चौक में राज्य की निकम्मी सरकार के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का पुतला दहन किया गया । इसके साथ ही मंडल के कार्यालय में नक्सली हमले में शहीद झारखंड पुलिस के जवानों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। मंडल के कार्यकर्ता हेमंत सोरेन का हस्त निर्मित पुतला कार्यालय से लेकर पैदल डिमना चौक पहुंचे जहां पुतला को दहन किया गया । सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं  इस घटना की निंदा की। जिस राज्य में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी । पुतला दहन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से चितरंजन वर्मा, विकास सिंह, अमरिंदर पासवान, राकेश लोधी, प्रमोद मालाकार, रविंद्र प्रसाद सैनी ,राहुल कुमार, राजेश गुप्ता, अजय लोहार, रमाकांत ओझा, संदीप शर्मा ,असीत चौधरी, संजय शर्मा, रीना सिंह ,संजू देवी, मुख्य रूप से शामिल थे।
				




