पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट पर पेयजल मंत्री ने लिए संज्ञान,मुसाबनी व जादूगोड़ा में जल मीनार हुआ दुरुस्त
जमशेदपुर। बीते दिनों अखबार के माध्यम से पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा अंतर्गत भाटिन गांव के बड़ा बस्ती में जल मीनार खराब होने से 600 लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत बागजाता माइंस स्थिति विक्रमपुर में पिछले छह महीने से पेयजलापूर्ति टफ पड़ा हुआ था जिससे 60 से अधिक आदिबसी परिवारों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था।जल मीनार महीनों से खराब पड़ा हुआ था,ग्रामीणों के कोई बार इसको लेकर विभाग को जानकारी दिया लेकिन कोई समस्या का हल नही हो पाया।
यह खबरें अखबारों के माध्यम से आने के बाद पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पेयजल मंत्री मिथलेश ठाकुर सहित जमशेदपुर उपायुक्त को ट्वीट करके ग्रामीणों का मदद करने के लिए आग्रह किया।
इस मामले को तुरंत संज्ञान लेते हुए पेयजल मंत्री मिथलेश ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दोनों जलमीनार को दुरुस्त करवा दिया गया है। इस पहल के लिए ग्रामीणों द्वारा पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का दिल से आभार व्यक्त किया।