FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने मानुषमुड़िया गांव के जगधात्री पूजा में हुए शामिल, छात्रा को पढ़ाई के लिए किए मदद

बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया गांव के ग्रामीणों के द्वारा के मां जगधात्री की पूजा का आयोजन किया गया था जिसमें पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी उपस्थित हुए तथा मां जगधात्री की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की तथा वरीय साथियों के साथ बैठक कर आने वाले दिनों की चर्चा किए तथा मानुषमुड़िया निवासी श्रेया साधु जो कि झारखंड अधिविध् परिषद JAC की दसवीं की परीक्षा 85% तथा इंटर मै 78% लाई है अभी बीसीए की पढ़ाई कर रही है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण श्रेया की पढ़ाई में बहुत सारे बाधाएं उत्पन्न हो रही है। इसकी खबर मिलते ही आज पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने श्रेया के आवास पर जाकर उनके परिवार से मिले तथा परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि पैसा कभी भी इसकी पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी ।

कुणाल षाडंगी के आग्रह पर इस प्रतिभाशाली छात्रा को Lily Foundation of India की ओर से उनकी पढाई के दौरान प्रति माह की छात्रवृत्ति की व्यवस्था कराई जाएगी। कुणाल षाडंगी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हरसंभव सहायता जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button