FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई, न्याय यात्रा एवं सामूहिक उपवास कार्यक्रम को लेकर झामुमो ने किया बैठक

तिलक कुमार वर्मा चाईबासा। मंगलवार को रविन्द्र भवन चाईबासा में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अध्यक्षता में झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति का एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुआ । जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन की रिहाई और न्याय के लिए जिला में प्रस्तावित न्याय यात्रा तथा आगामी 27 फरवरी 2024 को राजधानी रांची में प्रस्तावित प० सिंहभूम जिला समिति के सामूहिक उपवास कार्यक्रम की रुपरेखा और रणनीति तैयार की गई है । जिला में पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर न्याय यात्रा का आयोजन किया जाएगा इसके अलावा आगामी 27 फरवरी 2024 को जिला से लगभग एक हजार कार्यकर्ता रांची कूच करेंगे और मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में सामूहिक उपवास रखेंगे जिसमें सभी प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी । उपरोक्त कार्यक्रमों के लिए प्रखंड एवं जिला स्तर पर तथा विधानसभा स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी तय की गई है । प्रखंडवार प्रभारी एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं । सदर प्रखंड प्रभारी सतीश सुंडी एवं पर्यवेक्षक जिला संयुक्त सचिव डोमा मिंज, चाईबासा नगर प्रभारी राहुल तिवारी एवं पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान, खूंटपानी प्रखंड प्रभारी डिम्बू तियु एवं पर्यवेक्षक केन्द्रीय सदस्य मोनिका बोयपाई, झींकपानी प्रखंड प्रभारी सोंगा बुड़ीउली एवं पर्यवेक्षक जिला संगठन मंत्री मानाराम कुदादा, टोन्टो प्रखंड प्रभारी मुन्ना सुंडी एवं पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, हाटगम्हरिया प्रखंड प्रभारी बलवंत गोप एवं पर्यवेक्षक जिला संयुक्त सचिव इजहार करीम राही, तान्तनगर प्रखंड प्रभारी जवाहर बोयपाई एवं पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र महतो, मंझारी प्रखंड प्रभारी लाला राउत एवं पर्यवेक्षक जिला संगठन मंत्री मथुरा कोडांकेल, कुमारडुंगी प्रखंड प्रभारी शशिभूषण पिंगुवा एवं पर्यवेक्षक जिला सचिव सोनाराम देवगम, मझगांव प्रखंड प्रभारी राजेश पिंगुवा एवं पर्यवेक्षक जिला संयुक्त सचिव सुनील सिरका, जगन्नाथपुर प्रखंड प्रभारी सन्देश सरदार एवं पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, नोवामुंडी प्रखंड प्रभारी चुमनलाल लागुरी एवं पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, मनोहरपुर प्रखंड प्रभारी इमानुएल बेक एवं पर्यवेक्षक केन्द्रीय सदस्य भुवनेश्वर महतो, आनन्दपुर प्रखंड प्रभारी अजय कच्छप एवं पर्यवेक्षक जिला संगठन मंत्री रंजीत यादव, गोइलकेरा प्रखंड प्रभारी मनसुख गोप एवं पर्यवेक्षक जिला संगठन मंत्री चम्बरु जामुदा, सोनुवा प्रखंड प्रभारी सोहन माझी एवं पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, गुदड़ी प्रखंड प्रभारी रोलेन बारजो एवं पर्यवेक्षक जिला संयुक्त सचिव अजय कच्छप, बन्दगांव प्रखंड प्रभारी प्रेम मुंडरी एवं पर्यवेक्षक जिला संयुक्त सचिव प्रदीप महतो, चक्रधरपुर प्रखंड प्रभारी ताराकान्त सिजुई एवं पर्यवेक्षक महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोमवारी बहान्दा, चक्रधरपुर नगर प्रभारी मुन्ना खान एवं पर्यवेक्षक जिला प्रवक्ता दिनेश जेना । विधानसभा स्तर पर भी जिम्मेदारी तय की गई है । चाईबासा विधानसभा के लिए आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, मझगांव विधानसभा के लिए विधायक निरल पुरती, चक्रधरपुर विधानसभा विधायक सह जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव, मनोहरपुर विधानसभा पूर्व मंत्री सह विधायक जोबा माझी और जगन्नाथपुर विधानसभा के लिए जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन को जिम्मेदारी दी गई है । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव ने कहा कि हम अपने जननायक हेमन्त सोरेन की रिहाई एवं न्याय के लिए न्यायपालिका के साथ ही साथ, जनता की अदालत तथा ऊपरवाले की अदालत में भी अपना पक्ष रखते हुए न्याय का हर दरवाजा खटखटाने का काम करेंगे । भाजपा और केन्द्र सरकार अपने राजनैतिक विरोधियों को कुचलने व विपक्षी राजनीतिक दलों को समाप्त कर अथवा कमजोर कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए अमादा है, इसके लिए वह ईडी और सीबीआई समेत देश की तमाम संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है । झारखंडियों के जननायक पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन को ईडी द्वारा झूठे मामले में फंसाकर कर उन्हें जेल भेजना इसका ताजा उदाहरण है । जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री तथा कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में राष्ट्रीय पटल पर तेजी से उभरते एक आदिवासी नेतृत्व को एक सुनियोजित साजिश के तहत ईडी सीबीआई जैसी केन्द्रीय जांच एजेंसियों एवं संवैधानिक संस्थाओं के सहयोग से किस तरह से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है यह किसी से भी छिपा हुआ नहीं है, न्याय यात्रा के माध्यम से जनता की अदालत में ले जाकर हम इस साजिश का पर्दाफाश करेंगे और हेमन्त सोरेन के लिए न्याय मांगेंगे । बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव जिला सचिव सोनाराम देवगम के अलावा इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, राहुल आदित्य, दिनेश चंद्र महतो, प्रेम गुप्ता, विकास गुप्ता, रंजीत यादव, चम्बरु जामुदा, मथुरा कोडांकेल, मानाराम कुदादा, इजहार करीम राही, सुनील कुमार सिरका, प्रदीप महतो, विनय प्रधान, अभिषेक सिंकु, लक्ष्मी सुरेन, मंजीत हासदा, सोमवारी बहान्दा, सनातन पिंगुवा, प्रेम मुंडरी, कैसर परवेज, अर्जुन बानरा, निसार हुसैन उर्फ डोगर, मदन बोदरा, जगमोहन महाराणा, राहल तिवारी, सतीश सुंडी, सुशील बुड़ीउली, डिम्बू तियु, बलवंत गोप, चुमनलाल लागुरी, मनोज लागुरी, मनसुख गोप, सुरेश सुरीन, ताराकान्त सिजुई, विश्वनाथ बाड़ा, तुराम बिरुली महेश चन्द्र दास, शेखर बारिक, मो० फिरोज, परगना सोय, कान्डे तियु, दुर्गा चरण देवगम, रिमु बहादुर थापा समेत काफी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button