FeaturedJamshedpurJharkhand

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा गठित समीती में सदस्य बनाए बनाए जाने पर भाजमो नेत्री वंदना नामता और पुतुल सिंह ने जताया एतराज. कहा बिना हमारी सहमती नाम की घोषणा कि गई

जमशेदपुर;भाजमो नेत्री वंदना नामता एवं पुतुल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा गठित सूर्य मंदिर कमेटी में सदस्य बनाए जाने पर एतराज जताया है और सदस्य की सूची में नाम घोषित किए जाने की खबर को भ्रामक करार दिया है. नेत्रीद्वय ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है की अखबारों के माध्यम से यह जानकारी मिली की रविवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के एक कमेटी रघुवर दास के संरक्षण में गठित हुई है और तथाकथित कमेटी से बतौर सदस्य (वंदना नामता एवं पुतुल सिंह) हमारा नाम घोषित किया गया है जोकि पूर्णतः गलत है और इसका हम जोरदार खंडन करते है साथ ही भविष्य में इस तरह की समीती में कोई वास्ता नहीं रहने का भी एलान करते है. इसकी जानकारी भाजमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव को पत्र लिखकर दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button