पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा , सांसद गीता कोड़ा ने सरस्वती पूजा में किया पंडालों का अवलोकन
विद्या की देवी का किया अराधना, सभी पर्व देश की एकता और अखंडता को मजबूती देतेहै
चाईबासा : प.सिंहभूम जिले में बुधवार को सरस्वती पूजा – बसंत पंचमी की धूम रही । इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों सहित चौक-चौराहों पर पूजा पंडाल में देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ पूजा की गई । झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने कई सरस्वती पूजा पंडालों का अवलोकन किया । जिसमें चाईबासा स्थित क्रमशः जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज , टाटा कॉलेज , ब्राईट वे एकेडमी सहित अन्य स्थान शामिल है ।
सभी जगहों पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा ने विद्या की देवी का पूजा अर्चना कर अराधना किया , मौके पर उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी विद्या, बुद्धि, ज्ञान, कला और संगीत की देवी सरस्वती के प्राकट्य का दिन है । बसंत पंचमी के दिन किए जाने वाला सरस्वती पूजन उसके लिए ईश्वर का आभार जताने का दिन है । उन्होंने कहा कि धर्म, आध्यात्म, सभ्यता, संस्कृति और ज्ञान-विज्ञान आदि के क्षेत्र में मानव ने जो भी हासिल किया है यह प्रकृति के हर्षोल्लास का भी पर्व है। हमारे सभी पर्व देश की एकता और अखंडता को मजबूती देते है । उन्होंने सभी आयोजन समितियों से लोक कल्याण के जरिए समाज को सही दिशा देते रहने को कहा । उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , महासचिव त्रिशानु राय , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप , युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन महतो , सन्नी रॉबर्ट अंथोनी , ब्रज मोहन देवगम उपस्थित थे ।