पूर्व डी आई जी राजीव रंजन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह के जीत दिलाने के मतदाताओं से की अपील
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह के पक्ष में आज पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने टेल्को एवं बिरसानगर में आयोजित जन सभाओं में सम्मिलित होकर अपनी बातों को रखा और जनता से समर्थन मांगा
श्री सिंह ने कहा कि यह लड़ाई कमल से नहीं है बल्कि परिवारवाद के खिलाफ है।लोकतंत्र में असली मालिक जनता है,जनता के बीच में मेहनत किया हुआ प्रत्याशी को ही जनता चयन करती है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपने नीति में जिक्र किए थे कि अगर शीर्ष नेतृत्व अगर टिकट चयन में गलती कर तो उसे कार्यकर्ता ही आइना दिखा सकती है।
साथ ही साथ इन्होंने आगे कहा 5 वर्षो में जो जे एम एम और कांग्रेस की सरकार ने जो झारखंड के लोगो को बांटने का काम किया है, उसके बावजूद भी कांग्रेस के प्रत्याशी किस मुंह से वोट मांग रहे है। इन पांच वर्षों में कांग्रेस के प्रत्याशी कहाँ थे? विकास के नाम पर जनता को धोखा देने वाले को वोट मांगे का अधिकार नहीं है।
इसलिए इसबार जनता अपने बीच के बेटा को चुनेगी।