FeaturedJamshedpurJharkhand

रोटी बैंक की ओर से मनोज मिश्रा ने स्वर्गीय रितु मुखी की माता को सौंपा 10000 का सहयोग राशि

जमशेदपुर। शारदामनी स्कूल के टीचर की प्रताड़ना से आत्महत्या करने वाली छात्रा ऋतू मुखी की माता सरस्वती मुखी को रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है। यह सहयोग राशि ट्रस्ट के चेयरमेन मनोज मिश्रा मिश्रा ने छाया नगर स्थित उनके आवास पर जाकर परिवार के समक्ष प्रदान किया। मनोज मिश्रा ने पीड़िता की माता सरस्वती मुखी एवं परिवार के लोगो से मिलकर हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। मनोज मिश्रा ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि कि पीड़िता के भाई को अविलम्ब सरकारी नौकरी प्रदान किया जाना चाहिए ताकि परिवार मे रोजगार के स्थायी साधन उत्पन्न हो सके। उन्होने प्रताड़ित करने वाली टीचर चंद्रा पर हत्या के लिए उकसाने तथा मामले को दबाने वाली प्राचार्या पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए, ताकि कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके। कार्यक्रम मे ट्रस्ट के सचिव अधिवक्ता सलावत महतो सहित छाया नगर महिला शक्ति मंच की की मंजू शर्मा, सीमा देवी, रिंकी नाग, सुमित्रा कुमारी, रीना दास, अनु देवी, सोमवारी मुखी, अंजू देवी, सावित्री कुमारी सहित काफ़ी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button