पूर्वी सिंहभूम पतंजलि योग परिवार ने योग जागरूकता रैली निकालकर मनाया स्थापना दिवस
जमशेदपुर। भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, वैदिक संस्कृति की निष्काम सेवा, साधना एवं संघर्ष के 28 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय स्थापना दिवस समारोह टेल्को रीक्रिएशन क्लब में उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया तथा योग रैली निकाली गई। घर-घर में योग का प्रचार प्रसार हो इसके लिए नारा लगाते हुए पतंजलि के योग साधक साधिकाओं ने लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ मनीष डूडिया, विशिष्ट अतिथि पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, वरिष्ठ योग शिक्षिका आरती सिन्हा, टेल्को रीक्रिएशन क्लब की योग शिक्षिका नमिता साव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ मनीष डूडिया ने कहा कि योग – आयुर्वेद, स्वास्थ्य और समृद्धि की संजीवनी है। भारत स्वाभिमान न्यास और पतंजलि परिवार द्वारा सभी के लिए निशुल्क योग सेवा का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने योग सेवा को उत्कृष्ट सेवा बताते हुए इसे और अधिक शक्ति के साथ प्रसारित करने पर बल दिया। पतंजलि युवा भारत के नरेंद्र कुमार ने युवाओं को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। योग सत्र के बाद योग जागरूकता रैली निकाली गई जो टेल्को रिक्रिएशन क्लब से शुरू होकर राम मंदिर, लिटिल फ्लावर स्कूल, सूरज पेट्रोल पंप, टेल्को गुरुद्वारा होते हुए पुनः टेल्को रिक्रिएशन क्लब आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रणव कुमार साव, नारायण चंद्र शील, अजय प्रजापति, अमरनाथ, गुलाब सिंह, शिव प्रसाद सिंह, रामचंद्र झा, रामबाबू सिंह, कल्याणी गोराई, अशोक शर्मा, झूमा भट्टाचार्य, कमल प्रसाद सिंह, लंबोदर आचार्य, राधिका झा, राजेश कुमार लाल, रीता देवी, रेनू सिंह, साथी मजूमदार आदि की सराहनीय भूमिका रही ।