FeaturedJamshedpur

ट्रोजन मालवेयर एंड्राइड मोबाइल प्रयोग करने वाले बैंक ग्राहक सावधान, सावधानी हटी साइबर अटैक की दुर्घटना घटी

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. ट्रोजन वायरस के संभावित खतरे के मद्देनजर एंड्राइड फोन का प्रयोग करने वाले बैंक ग्राहकों को सावधान करते हुए भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-IN ने साइबर अटैक की एडवाइजरी जारी की है। जिसके मुताबिक भारतीय साइबर स्पेस में एक बैंकिंग ट्रोजन मालवेयर यानी ट्रोजन वायरस का पता चला है।
अगर आप एंड्राइड मोबाइल फोन के जरिए बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है ट्रोजन मालवेयर के संभावित खतरे के मद्देनजर देश की फेडरल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने ताजी एडवाइजरी जारी करते हुए चेतावनी दी है कि भारतीय साइबर स्पेस में एक बैंकिंग वायरस यानी ट्रोजन मालवेयर का पता चला है। जो एंड्राइड मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले बैंक के ग्राहक पर हमला करके चुपके से उनका डाटा चुरा कर बड़ी सेंध लगाने की क्षमता रखता हैं। यह खतरनाक वायरस पहले ही 27 से ज्यादा पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों को निशाना बना चुका है।
बीते मंगलवार को सीईआरटी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह मालवेयर इनकम टैक्स रिफंड फार्म की तरह दिख रहा है यह ग्राहक के डाटा की गोपनीयता को खतरे में डालते हुए गोपनीय तरीके से हमला कर वित्तीय धोखाधड़ी कर सकता है। एडवाइजरी के मुताबिक भारतीय बैंकिंग ग्राहकों को ड्रिनिक एंड्राइड मालवेयर के प्रयोग के द्वारा निशाना बना रहा है इस ने 2016 में एक एसएमएस चोरी करने के रूप में शुरुआत कर हाल ही में एक बैंकिंग ट्रोजन के रूप में विकसित हो गया है, जो फिसिंग स्क्रीन प्रदर्शित करते हुए यूजर की संवेदनशील बैंकिंग जानकारी को हासिल करते हुए फिशिंग के जरिए खाते की जानकारी इकट्ठी कर डुप्लीकेट सूचना तैयार करते हुए धोखाधड़ी को अंजाम देता है। यह मालवेयर पहले भी भारत के 27 पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के ग्राहकों पर हमला कर निशाना बनाने में सफलता हासिल कर चुका है। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम इन साइबर हमलों फिशिंग हैकिंग के ऑनलाइन हम लोग के खिलाफ साइबरस्पेस की रक्षा के लिए फेडरल टेक्नोलॉजी अलार्म है।

Related Articles

Back to top button