FeaturedJamshedpur

पूर्वी सिंहभूम जिले के सात दरोगा बने थानेदार

रोशन कु पाण्डे
जमशेपदुर. जिले के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने जिले के सात दरोगा को थाने का प्रभार दिया है. बिष्टुपुर थाना में पदस्थापित एसआई वरुण यादव को चाकुलिया का थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं धलभूमगढ़ थाना के एसआई अवनीश कुमार को धलभूमगढ़ थाना का प्रभारी बनाया गया है. बिष्टुपुर थाना के एसआई रौशन खाखा को गालूडीह थाना की कमान सौंपी गई है. परसुडीह थाना के एसआई राजा दिलावर मुसाबनी के थाना प्रभारी बनाये गये हैं. सीतारामडेरा थाना के एसआई धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल गोविंदपुर थाना के प्रभारी बने हैं. गुड़ाबांधा थाना के एसआई प्रिनन को गुड़ाबांधा थाना का प्रभारी बनाया गया है, वहीं टेल्को थाना के प्रभारी अनुज कुमार को सुंदरनगर थाना प्रभारी बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button