JamshedpurJharkhand
पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय से पोषण रथ रवाना
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. बीते 9 सितंबर से पूरे भारतवर्ष में पोषण माह मनाया जा रहा है. इसी अभियान को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले में छह माह से लेकर दो वर्ष के बच्चों के सही पोषण के लिए पूर्वी जिला मुख्यालय से पोषण रथ को रवाना किया गया. देश भर से कुपोषण को दूर करने के लिए इस अभियान को भारतवर्ष में चलाया जा रहा है. ऐसे में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रसाशन भी इसको लेकर सतर्क है और प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को जिले के उपायुक्त ने जिला मुख्यालय परिसर से पोषण रथ को रवाना किया. उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार छह माह के बच्चों से लेकर दो वर्ष के बच्चों को समय पर मिले इसको लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया है.