FeaturedJamshedpur
पूर्वी सिंहभूम जिला झामुमो का अध्यक्ष बनने पर बलदेव भुइया ने दी रामदास सोरेन को बधाई
जमशेदपुर। साकची झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सम्पर्क कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम विधायक राम दास सोरेन को पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के दुबारा अध्यक्ष बनाये जाने पर बलदेव भुइया ने जोरदार तरीके से स्वागत किया । इस अवसर पर बलदेव भैया ने श्री सोरेन को बधाई देते हुए मजदूरों की समस्याओं को निराकरण करने के लिए आग्रह किया। स्वागत समारोह में झामुमो के युवा ने बल्देव भुइया ने गुल्दस्ता देकर बधाई दी। साथ मे उपस्तिथ राजू सामन्त, स्पन करवा, भुपती सरदार, झरना पाल, सबिता दास, कृष्णा हेम्ब्रम, राज भुईयां, रवि बहादुर उपस्थिति थे। जय झारखण्ड सभी को जोहार जोहार।