FeaturedJamshedpur

लोगों को आकर्षित करेगा चायनीज वाला–अनिल मोदी।

जमशेदपुर। आज धनतेरस के शुभ अवसर पर नगर के युवा जयकिशन सारस्वत नें अपनें स्टार्टअप चायनीज वाला के नए स्ट्रीट आउटलेट की शुरुआत की।बिस्टुपुर में माइकल जॉन सभागार के पास अवस्थित इस आउटलेट का उद्धघाटन भाजपा के जिला महामंत्री सह चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव अनिल मोदी ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर अनिल मोदी नें संचालक जयकिशन सारस्वत की युवा सोच की सराहना करते हुए इस स्टार्टअप की शुभकामनाएं दी।उन्होनें कहा महानगरों की तर्ज़ पर जमशेदपुर में भी बाहर खानें का प्रचलन बढा है।उन्होंने कहा कि अपनी वेरायटी औऱ क्वालिटी के दम पर जल्दी ही चायनीज वाला लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब होगा।संचालक जयकिशन सारस्वत नें बताया कि कोरोना काल में उन्हें इस स्टार्टअप का खयाल आया।शुरुआत में इसकी एक ब्रांच जुगसलाई में खोली गई थी।जिसका बेहतर रेस्पॉन्स मिला है।ग्राहकों की मांग को देखते हुए इसे बिस्टुपुर में खोला जा रहा है जल्दी इस जमशेदपुर में इसका क्षेत्रीय स्तर पर विस्तार लिया जाएगा।उन्होनें कहा कि इसके माध्यम से जमशेदपुर में लोगो को पहली बार मोमोज की वेरायटी जिसमे कुरकुरे मोमोज,ग्रेवी मोमोज,पोटैटो चस्का एवं अन्य स्वाद उपलब्ध होंगे।चायनीज वाला की अपनी वेबसाइट है।इसके अलावे यह इंस्टाग्राम,फेसबुक एवं अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।इस अवसर पर मुख्य रूप से बबलू सारस्वत,सुनील शर्मा,अनिल गुप्ता,कल्लू सारस्वत एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button