FeaturedJamshedpurJharkhand

दुकान के बाहर हरा और नीला डस्टबिन रखना अनिवार्य : दीपक सहाय

जमशेदपुर। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानदारों, प्रतिष्ठानों को अपने दुकान के बाहर हरा और नीला डस्टबिन रखना अनिवार्य है। इसमें दुकानदारों के द्वारा सूखा और गीला कचरा को रखा जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया किसी भी परिस्थिति में दुकान के आगे गंदगी नहीं फैलाना है और दुकान के कचरे को दुकान के बाहर नहीं फेंकना है। कचरे को दुकानदार द्वारा रखे गए डस्टबिन में ही रखना है। कार्यपालक पदाधिकारी ने इसकी जांच हेतु टीम गठित किया है। टीम के द्वारा प्रतिदिन दुकानों में जाकर जांच किया जाएगा । जांच के दौरान यदि कोई दुकानदार अपने दुकान के बाहर हरा और नीला डस्टबिन रखे हुए नहीं पाया जाएगा तो उन दुकानदारों पर नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी, जुर्माना वसूला जाएगा एवं उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि ठेला खोमचा वाले, फुटपाथ दुकानदार आदि सभी को अपने दुकान के आगे डस्टबिन रखना है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा दिए गए निर्देश का अक्षरश: अनुपालन कराने हेतु सभी नगर प्रबंधकों एवं कार्यालय कर्मियों को सख्त निर्देश दिए। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, धर्मशाला, सोसाइटी आदि को गीला कचरा का कंपोस्टिंग खुद अनिवार्य रूप से करना होगा। प्रत्येक सोसाइटी, धर्मशाला बैंक्विट हॉल मैरिज हॉल आदि में जाकर गठित टीम द्वारा जांच किया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने यह भी बताया कि सोसाइटी, अपार्टमेंट्स आदि को अनिवार्य रूप से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाना है। प्रत्येक सोसाइटी में जाकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जांच की जाएगी। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार राहुल कुमार निशांत कुमार , सहायक अभियंता संतोष कुमार एवं कार्यालय कर्मी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button