पुलिस अधीक्षक ने परेड व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण शारीरिक रुप से फिट रहने एवं विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु कारवाई ड्रिल
नेहा तिवारी
प्रयागराज;पुलिस अधीक्षक गोडा संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली तथा परेड के टर्नआउट का निरीक्षण कर परेड को दौड़ कारवाई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने टोलीवार ड्रिल का निरीक्षण कर उसे और बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने परेड के दौरान जवानो को बलवा ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट ,मेडक चाल क्राँलिग व सही शिस्त लेकर फायर पोजीशन/ मोर्चा लेने कि ड्रिल करवाई। साथ ही त्याहारो को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से कराने हेतु शाबाशी देकर उत्साहवर्धन किया एवं आगे भी इसी तरह से लगन व मेहनत से कार्य करने शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने व विषम परिस्थितियों में भी खुद को संयमित रखते हेतु समस्याओं से निपटने के गुर सिखाए। तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक ने डाँग स्वाड, अग्निशमन दल, पीआरवी वाहनो का निरीक्षण किया। तथा पीआरवी में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकारणो की स्थिति को परखकर पुराने हो चुके उपकारणो के बदले पुलिस लाइन स्टोर से नये उपकरण देने हेतु प्रतिसार निरीक्षण को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने इसके बाद पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर क्वार्टर गार्ड की सलामी ली। आदेश कक्ष में गार्द कमांडरो के रजिस्टरों की चैकिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में परेड में थानो व कार्यालयों में आई हुई महिला पुलिसकर्मीयो के साथ गोष्ठी कर आई0पी0सी0, सी0आर0पी0सी0 , विभिन्न अधिनियम व महिला सशक्तिकरण के संबंध में पूछताछ कर विस्तृत जानकारी दी
इस दौरान क्षेत्राधिकार के लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक परिवहन शाखा प्रभारी, आरटीसी प्रभारी तथा परेड में आए हुए अधिकारी व कर्मचारीगढ़ उपस्थित रहे।