FeaturedJamshedpurUttar pradesh

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रिफ्रेशर कोर्स समापन पर प्रशिक्षणर्थियों को वितरण किया प्रमाण पत्र

नेहा तिवारी
प्रयागराज- यूपी 112 परियोजना के अंतर्गत पुलिस लाइन गोण्डा ने 08-11-2021 से संचालित 09 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स मे पीआरवी पर नियुक्त 30 पुलिस कर्मियो को प्रशिक्षण समापन कर आज अपर पुलिस महानिदेशक 112 लखनऊ व्दारा निर्गत प्रमाण पत्र को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षण मे प्रशिक्षणार्थियों को यूपी मे 112 मे प्रयुक्त विभिन्न तकनीकी का परिचय , मनाव मूल्य , SOS संचार तथा बातचीत कौशल , MDT की कार्यप्रणाली , GIS तथा POI , घटना के प्रकार , ART तथा डिस्पोजिशन कोड, तनाव अभिप्रेरणा , स्वास्थ्य एंव जीवन की प्रबंधन शैली , आपदा प्रबंधन .HRMS, अग्नि व महिला संबधी आदि महत्वपूर्ण बिषयो पर प्रशिक्षण दिया गया।

इस मौके पर क्षेत्रधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम , प्रभारी यू0 पी0 – 112 उप निरीक्षक दयाराम सरोज व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगढ़ मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button