पुलिस अधिकारियों ने किया बैंकों का औचक निरीक्षण । संदिग्ध लोगों पर रखी जा रही निगरानी
जमशेदपुर । जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों के बैंको में पुलिस अधिकारियों की टीम ने बैंको का औचक निरीक्षण किया । जिले के सभी थानेदारों ने आपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक शाखाओं का निरीक्षण किया वहीं सभी डीएसपी भी बैंक के मुख्य शाखाओं में पहुंचे । इस दौरान बैंक के आस पास संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने पर सूचना देने को कहा गया है । एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बैंकों में या बैंक के आस-पास किसी तरह की लूट या छिनतई की घटना ना हो इसको लेकर यह निरीक्षण किया गया है. सभी डीएसपी और थाना प्रभारी को सुरक्षा बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है ताकि सुरक्षा में सुधार लाया जा सके ।
इन बिंदुओं पर हुई समीक्षा
बैंकों में सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की प्रतिनियुक्ति, मुख्य प्रवेश द्वार पर कोलेप्सेवल लोहे का गेट, सीसीटीवी, अलार्म की व्यवस्था, तिजोरी में लगे टाइम लॉक, बैंक में स्थानीय थाना और फायर ब्रिगेड का नंबर, शाखाओं में स्थानीय थाना द्वारा गश्ती, एसपी और डीएसपी द्वारा रेंडमाईज चेकिंग जैसे बिंदुओं की समीक्षा की गई ।