पुलिसकर्मियों के लिए क्षतिपूर्ति अवकाश लागू करने की माँग
बीजेपी नेता अंकित आनंद ने सीएम को ट्वीट कर याद दिलाया चुनावी वायदा
जमशेदपुर। झारखंड में सरकार गठन के दो वर्ष का जश्न मना रही यूपीए गठबंधन की सरकार को जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने पुलिस कर्मियों को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के चुनावी वायदे को याद दिलाया है। विधानसभा चुनाव से पूर्व हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि पुलिस कर्मियों के काटे गये क्षतिपूर्ति अवकाश की व्यवस्था को सरकार बनते ही पुनः लागू कर दी जायेगी। इधर सीएम बनने के दो साल बाद भी उन्हें कोई सुध नहीं है। सूबे के पुलिस कर्मियों की चिंता करते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद ने इस मुद्दे पर मुखर विरोध किया है। कहा कि एक पुलिसकर्मी 24 घन्टें ड्यूटी पर होता है, लेकिन बाकियों की तुलना में सबसे कम छुट्टी मिलती है। सर्वाधिक रिस्क और थकाऊ काम के बावजूद भी लोगों से प्रशंसा नहीं मिलती। कहा कि यह राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए थी कि पुलिस कर्मियों को 13 माह के वेतन के साथ साथ 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश भी दी जाये। मालूम हो कि पुलिसकर्मियों को 13 माह के वेतन के ऐलान के बाद 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश काट दिया गया था। ऐसे में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां अब कम हो गई हैं। बीजेपी नेता अंकित आनंद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट करते हुए उनके चुनावी वायदे का स्मरण कराया। ट्वीट कर लिखा है कि पुलिसकर्मियों को आकस्मिक अवकाश मिल रहा है, लेकिन इससे उनके छुट्टी की जरूरत पूरी नहीं हो पाती। जरूरी है कि 13 माह के वेतन के साथ साथ पुलिसकर्मियों की क्षतिपूर्ति अवकाश की बहाली भी की जाए। अंकित ने कहा कि न्याय में इतना विलम्ब नहीं होना चाहिए कि वो अन्याय लगने लगे।