पुराने चारपहिया वाहनों की खरीद बिक्री के लिये हरि ओम इंटरप्राइजेज का हुआ शुभारंभ
जमशेदपुर : पुराना सोनारी बस्ती स्थित बाल विहार ग्रीन्स (कारमेल जूनियर कॉलेज के समीप) आज पुराने चारपहिया वाहनों की खरीद बिक्री के लिये हरि ओम इंटरप्राइजेज का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता आस्तिक महतो ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद आस्तिक महतो के जन्मदिन की खुशी में आयोजकों ने केक कटिंग भी की.
इस संबंध में संचालक राजीव रंजन सिंह ने बताया कि यहां मुख्य रुप से चारपहिया लक्जरी वाहनों की खरीद-बिक्री की जाएगी. फिलहाल उनके पास 10 लक्जरी वाहन बिक्री के लिये उपलब्ध है. बताया कि बिक्री के लिये इच्छुक लोगों की सहूलियत के लिये बैंक फाइनांस की भी सुविधा है. उन्होंने कई बैंकों के साथ करार किया है, जो ऑन स्पॉट सुविधा दिलाएंगे. उनका मकसद लोगों की अच्छी कंडिशन की गाड़ी उपलब्ध कराना है. उद्घाटन के मौके पर रवि ठाकुर, राजेश शुक्ला, अशोक महतो, नकुल महतो सहित क्षेत्र के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.