FeaturedJamshedpurJharkhand

पुराना कोर्ट के पास नसेड़ी ने तोड़ा वकील के कार का शीशा

जमशेदपुर । बिष्टुपुर थाना अंतर्गत पुराना कोर्ट के समीप एक युवक ने नशे की हालत में एक वकील की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। स्थानीय लोगों एवं मौके पर मौजूद वकीलों ने युवक को धर दबोचा और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम जिया उल हक बताया. उसने बताया कि वह कपाली का रहने वाला है। गाड़ी का शीशा तोड़ने के सवाल पर युवक ने बताया कि उसे वकीलों से नफरत हो गयी है इसी वजह से उसने ऐसा किया है। हालांकि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आया और हर सवालों का अटपटा जवाब दे रहा था। वैसे युवक को पुलिस अपने साथ ले गई है।

Related Articles

Back to top button