FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पुण्यतिथि पर याद किए गए संविधान निर्माता

चाईबासा : बहुमुखी प्रतिभा के धनी, भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर बुधवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया ।
कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि बाबा साहेब ने असीम कठिनाईयों के साथ अपने जीवन शुरुआत की और अन्त में भारत के संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान देकर देश के मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी। बाबा साहेब एक राजनीतिज्ञ, विधिवेत्ता, पत्रकार, दार्शनिक, समाज सुधारक, इतिहासकार, लेखक, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी जैसी अनेक प्रतिभाओं के धनी थे। मुश्किलों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनकी बहुमुखी प्रतिभा के कारण ही उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ सौ विद्वानों में गिना गया। आगे कांग्रेसियों ने भीमराव अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके समान जीवन में कभी हार न मानने और समाज में फैली बुराइयों को जड़ मूल से उखाड़ने का संकल्प लिया।
मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , जिला महासचिव कैरा बिरुआ , लियोनार्ड बोदरा , जिला सचिव जानवी कुदादा , जगदीश सुंडी , संतोष सिन्हा , इम्तियाज खान , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , पीटर बारी , बुल्लू दास , रूप सिंह बारी , राजेंद्र कच्छप , धनेश्वर पान , जनार्दन गोप , सुशील दास , दशरथ गोप , घनश्याम पुरती आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button