FeaturedJamshedpurJharkhand

पुण्यतिथि पर याद किए गए थॉमस हांसदा

चाईबासा । झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष , बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य , पूर्व मंत्री , पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय थॉमस हांसदा की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में कांग्रेसियों ने स्वर्गीय हांसदा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट मौन रखकर उन्हें सादर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । कांग्रेसियों ने कहा कि उन्होंने राजनीति में अपना सब कुछ त्याग कर समाज के लिए जो कार्य किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है । मौके पर कांग्रेस के जय प्रकाश महतो , त्रिशानु राय , दिकु सावैयां , मुकेश कुमार , सिंगराय गोप , संजय आल्डा , डॉ क्रांति प्रकाश , असीत आल्डा , गणेश कोड़ाह , जेना पुरती , सुबोध चौधरी , सुशील कुमार दास , कार्तिक बोस आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button