FeaturedJharkhandNational

पुणे के थेरगांव से दो साल से लापता है योगेश कुमार मेहता

लापता
पुणे। महाराष्ट्र पुणे के गणेश मंदिर, गणेश नगर डांगे चौक वाकड थेरगाव का रहनेवाला योगेश कुमार मेहता पिछले 2 वर्षों से लापता है। वह फेब्रिकेशन का डिजाइनर है। इस संबंध में उसके भाई राज मेहता ने बताया कि उसके भाई योगेश की खोजबीन के लिए बहुत प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मिला। उन्होंने योगेश की जानकारी देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है। प्रितपाल सिंह बीजी ने बताया कि उनके भतीजा की जानकारी मिलने पर 92046 6307 और दी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button