पी.सी.सी.पथ निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
चाईबासा : प.सिंहभूम जिला अंतर्गत सदर प्रखंड , चाईबासा नरसंडा पंचायत का टोला मोचीसाई भुईया टोली नहर पुलिया से नरसंडा तक पी.सी.सी.पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ,
सांसद गीता कोड़ा की अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां के करकमलों द्वारा विधिवत रूप से किया गया ।
स्थानीय लोगों ने सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक दीपक बिरुवा के प्रति आभार व्यक्त किया है , आज उनके ही अथक प्रयास की प्रतिफल है कि जर्जर कच्ची सड़क के स्थान जगह पी.सी.सी.पथ निर्माण होना।
सड़क जर्जर होने के कारण स्थानीय लोगों को आवगमन में काफी परेशानी होती थी विशेषकर बारिश के दिनों में पी.सी.सी.पथ निर्माण होने से स्थानीय लोगों को समस्या से निजात मिला है जिससे स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है ।
पी.सी.सी.पथ निर्माण कार्य जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत किया जा रहा है जिसकी कुल प्रकलित राशि 60,40,500 रुपए है ।
शिलान्यास के मौके पर मुखिया श्रीराम सुंडी , वार्ड सदस्य गार्दी सुंडी , शंकर सुंडी , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी , कांग्रेस नेता रवि कच्छप , पुरन चन्द्र गोप , ग्रामीण सिंगराय सुंडी , शिशिर सुंडी , तुराम सुंडी , जंगल सुंडी ,
रामाय सुंडी , संवेदक सुशील सिंह , अमित दधिची आदि उपस्थित थे ।