तिलक कुमार वर्मा
रांची। पीडी एंटरटेनमेंट और एमटी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे क्षेत्रीय भाषा (संथाली) पर आधारित फिल्म बहा जनम जिसका हिंदी (फूल काटे) बनने जा रही है। यह जानकारी फ़िल्म के निर्देशक और निर्माता ने दिया। इस फ़िल्म शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी। मंगलवार को इस फिल्म का पोस्टर विमोचन भी किया गया। फ़िल्म निर्माता पिंटू दुर्रानी ने बताया कि यह फ़िल्म एक्शन, रोमांटिक से भरपूर होगी और झारखंड के सुंदर वादियों, गांव एवं कुछ नए तरीके से फ़िल्म के पार्ट को शूट किया जाएगा।
पीडी एंटरटेनमेंट एवं एमटी फिल्म प्रोडक्शन इंटरटेनमेंट के फिल्म निर्माता टिटुल मंडल एवं मोहिनी कुमारी, फिल्म के निर्देशक शम्स दुर्रानी है तथा लेखक तनवीर दुर्रानी एवं कार्यकारी निर्माता अजय कुमार हैं। उन्होंने बताया कि बहा जनम संथाली भाषा में बनने वाले फिल्म है जिसका हिंदी में मतलब (फूल कांटे) होता है। इस फिल्म में ज्यादातर स्थानीय कलाकारों समेत झारखंड के विभिन्न जगहों के अलावे बिहार एवं उड़ीसा के कलाकारो का चयन किया गया है। इसके अलावे बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता बृज गोपाल भी नज़र आएंगे। उन्होंने अब तक करीब 400 सौ से ज्यादा फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुके है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई के निर्देशक शम्स दुर्रानी,प्रड्यूसर पिंटू दुर्रानी फिल्म के निर्माता टिटुल मंडल, मोहिनी कुमारी, कार्यकारी निर्माता अजय कुमार, उपस्थित थे।