FeaturedJamshedpurJharkhand

जर्जर सड़कों को लेकर फूटा परसुडीह के लोगों का आक्रोश सेवा ही लक्ष्य संस्था के नेतृत्व में लोगों ने निकाली पदयात्रा मिला जिला परिषद का समर्थन


जमशेदपुर; परसुडीह क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है. जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर तमाम आला अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकलता देख बुधवार को सामाजिक संस्था सेवा ही लक्ष्य के बैनर तले लोगों ने जमशेदपुर आमबागान से लेकर जिला मुख्यालय तक रैली निकाला और जिले के उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र सौंपा.

इन्हें जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक का भी समर्थन मिला. वहीं सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष माणिक मल्लिक ने बताया कि जर्जर सड़कों की वजह से परसुडीह क्षेत्र की करीब दो लाख की आबादी प्रभावित है. आरसीडी विभाग से लेकर तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया है, बावजूद इसके कोई समाधान नहीं निकलता देख आज उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. इससे पहले हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. उन्होंने साफ कर दिया है

कि जब तक क्षेत्र की सड़कों का निर्माण नहीं कराया जाता है, आंदोलन जारी रहेगा. वही जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक ने भी स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से समाधान की मांग की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते वे जनता के साथ खड़ी है, और आगे भी उनके हर आंदोलन में शामिल होंगी.

Related Articles

Back to top button