FeaturedJamshedpurJharkhand

पीएंडजी हेल्थ व एफओजीएसआई का ‘ना ना एनीमिया बस यात्रा’ शुरू

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल के 20 शहरों से होकर कोलकाता में होगी खत्म

जमशेदपुर: आयरन डिफिशिएंसी डे 2022 मनाते हुए पीएंडजी हेल्थ ने एफओजीएसआई (द फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया) के साथ मिलकर आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया के विषय में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास तेज कर दिया। इसके लिए ‘ना ना एनीमिया बस यात्रा’ शुरू की गई। प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मिलन थट्टे और एफओजीएसआई के अध्यक्ष डॉक्टर हृषीकेश पई द्वारा ऋषिकेश से आरंभ की गई बस यात्रा 40 से ज्यादा दिनों में पांच राज्यों – उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश,बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल के 20 शहरों से होकर 4 जनवरी 2023 को कोलकाता में खत्म होगी।
प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मिलिंद थट्टे ने कहा, ‘ एफ ओ जी एस आई के साथ मिलकर ‘ना ना एनीमिया बस यात्रा’ के जरिये अंतिम छोर तक जागरूकता उत्पन्न करना और लोगों को आईरन डिफिशिएंसी एनीमिया के शुरुआती लक्षण पहचानने तथा उनसे निपटने के उपाय करने योग्य बनाना ही हमारा मकसद है। इस कार्यक्रम के तहत 5000 से अधिक लोगों की मुफ्त जांच की जाएगी’
एफओजीएसआई के अध्यक्ष डॉक्टर हृषीकेश पई ने कहा, ‘आईरन डिफिशिएंसी एनीमिया और इससे जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने वाले इस संभावनाशील अभियान के लिए पी एंड जी हेल्थ के साथ हाथ मिलाकर हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है। हमें उम्मीद है कि बस यात्रा जनसामान्य में जागरूकता उत्पन्न करने और जमीनी स्तर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाएगी।’

Related Articles

Back to top button