FeaturedJamshedpurJharkhand

पिछड़ों के हक छीनने के खिलाफ 17 को जिला मुख्यालय पर आजसू देगी महाधरना

जमशेदपुर। आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक कदमा स्थित मंगल सिंह अखाड़ा में बैठक हुई ,बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ओबीसी जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने किया ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे है पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान सरकार ने सिर्फ राज्य के सभी समुदाय सभी वर्ग को धोखा देने का कार्य कर रही है ख़ासकर ओबीसी के साथ सौतेला व्यवहार कर एक तरफ वाहवाही लूट रहे है तो दूसरी तरफ उनके हक और अधिकार को छीनने का कुंठित प्रयास कर उनके लिए साथ ही उनके विकास के साथ 5 वर्षो तक का अन्याय किया है और इसे आजसू पार्टी कतई बर्दास्त नही करेगी ।
उक्त अवसर पर बैठक में पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की आजसू ने राज्य निर्माण के लिए पूर्व से लेकर आज तक संघर्सो का नया इतिहास लिखने और गढ़ने का काम किया है और उन्ही इतिहासों पर इस राज्य का निर्माण हुआ है लेकिन दुर्भाग्य है की इस राज्य में वैसे लोगो को उनके अधिकार से वंचित करने का कुचक्र वर्तमान सरकार रच रही है जो इस राज्य के विकास में सदैव बाधक बनेगा , आगामी होने वाले निकाय चुनाव में पिछड़ों के लिए चुनाव में सीटो को आरक्षित उन्हे निखरने और समाजिक रूप से मजबूत होने और अपनी बातो को रखने को रोकने का प्रयास कर रही है और यह बात आजसू कतई बर्दास्त नही करेगा इसके लिए आजसू पार्टी ने आगामी 17 नवंबर को जिला मुख्यालय पर महाधरना दें पहली चेतावनी देने का कार्य करेगी साथ ही आंदोलन का भी आगाज करेगी

जिला प्रभारी प्रो रविशंकर मौर्या ने कहा की राज्य सरकार महिलाओ के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही है जो आजसू इस विषय पर सदैव गंभीर है और पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देश पर पूरे राज्य में महिलाओ के अधिकार के लिए संगठित करने का निर्देश दिया है इसके लिए पूरे प्रदेश में महिला सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया है और आगमी 20 नवंबर को आजसू महिला जिला सम्मेलन होगा इसकी भी पूरी तैयारी कर ली गई है साथ और सभी अनुसंगी इकाईयों का भी सम्मेलन और विस्तार करने का संकल्प भी इस वर्ष करने का पार्टी ने निर्देश दिया है ।

आगमी कार्यक्रम 17 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर महाधरना ।20 नवम्बर को आजसू जिला महिला सम्मेलन ।सभी इकाईयों का संगठन विस्तार अतिशीघ्र ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रगुप्त सिंह, संजय मलाकार, मुन्ना सिंह, प्रमोद सिंह, अशोक मंडल, शैलेश सिन्हा, देवाशिश चौधरी, विमल मौर्या,रेणु गुप्ता, लक्ष्मी देवी,अरूप मल्लिक,प्रवीन प्रसाद, उमाशंकर सिंह, निरंजन महतो,असीस नामता, हेमंत पाठक, धर्मवीर सिंह, संतोषी यादव, सोनू सिंह, संजय करुआ, चंद्रेश्वर पांडेय,क्रांति सिंह, ललित सिंह, हैरी एंथोनी, शेखर सहिस राहुल कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button