FeaturedJamshedpurJharkhand

पारा मेडिकल स्टाफ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर। झारखंड के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दो साल के कोर्स को 15 दिनों में पूरा करा निबंधन किया जा रहा है। इससे पारामेडिकल स्टाफ में आक्रोश देखा जा रहा है। मंगलवार को पारामेडिकल स्टाफ का गुस्सा फूट पड़ा। पारामेडिकल स्टाफ ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। पारामेडिकल स्टाफ का कहना था कि उन लोगों ने दो साल का डिप्लोमा कोर्स किया है और साथ ही एक साल का इंटर्नशिप को भी पूरा किया है जिसके


बाद वे लोग अनुबंध पर काम कर रहे है। अब झारखंड सरकार द्वारा पारामेडिकल स्टाफ को स्थाई करने के लिए कुल 600 से ज्यादा पद निकाले गए है जिसके लिए झारखंड में निबंधन होना आवश्यक है। अब पूर्व में जिन लोगों ने राज्य के बाहर छह माह का कोर्स किया है उन्हें मात्र 15 दिनों की ट्रेनिंग देकर उनके बराबर ही दर्जा दिया जा रहा है। साथ ही झारखंड में उनका निबंधन भी करा दिया जा रहा है। अब पारामेडिकल स्टाफ खुद को ठगा महसूस कर रहे है।

Related Articles

Back to top button