FeaturedJamshedpurJharkhand

पारडीह युवा काँवरिया संघ पारडीह के शिव भक्तों का जत्था आज सुल्तानगंज पहँचा

जमशेदपुर । बाबा नगरी देवघर कों रवाना हुए पारडीह युवा काँवरिया संघ पारडीह के शिव भक्तों का जत्था आज सुल्तानगंज पहँचा। सबसे पहले यहाँ सभी शिव भक्तों ने सद्धि स्नान कर कावड़ मे जल उठाया, जिसके बाद सभी ने बाबा धाम हेतु पैदल यात्रा शुरू की. जानकारी देते हुए कावरिया संघ के सदस्य सह युवा कांग्रेस जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह ने बताया कि 2009 से लगातार बाबा की भक्ति के साथ कावरिया संघ बाबा के दरबार में जा रहा है और हर साल बाबा से राज्य की समृद्धि के लिए बाबा से कामना करता है। इस भक्ति जत्थे में भवानी सिंह अजय पाल सुजीत यादव रवि रजक रंजन सिंह समीर पति विवासा प्रमाणिक. पल्लव. अमरेश कुमार सुखेंद्र प्रसाद रवि कुमार दीपक ठाकुर मनीष साहू समेत अन्य लोग शामिल रहेंगे।

Related Articles

Back to top button